Skip to main content

pulwama attack poem | tribute lines for pulwama mytred #pulwama

देखा वो दृश्य तो गमगीन हो गये
आंखे थी नम और बैचेन हो गये ....

चल रहे थे राह पर अरमान तर रहे
क्या हुआ के पल में सब बिखर से गये
करके न्यौछावर प्राणो कि ज्वाला को वो
सदा सदा पुण्य धरा पे अमर हो गये ।
देखा वो दृश्य......

सोचते थे सर पे छत होगी हमारी
छोटा सा घर प्यारी सी बिटीया हमारी
याद कर बिटीया के दादा रो पड़े
कहा बिटीया के पापा देश कि दिवार हो गये
देखा वो दृश्य........

Comments